Saturday, November 9, 2024
spot_img
HomeNewsInnovative Product Of The Year - Mr Bharat Bhushan & Mr. Vishal...

Innovative Product Of The Year – Mr Bharat Bhushan & Mr. Vishal Bansal

Zestima Wellness Pvt. Ltd

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री प्रोडक्ट पर आधारित इंडस्ट्री है। यहाँ उत्पाद से बिज़नेस दो तरह से किया जाता है पहला प्रोडक्ट को सेल कर उसमें मिले मार्जिन से और दूसरा उत्पाद के द्वारा बनाये गए ग्राहक को भी अपना डाउनलाइन बनाकर।  मतलब साफ़ है डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री एक प्रोडक्ट बेस्ड इंडस्ट्री है।

नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स ने इसे समझते हुए Innovative Product Of The Year के पुरूस्कार से Zestima Wellness Pvt. Ltd  को  नवाज़ा। 

कंपनी के डायरेक्टर्स Mr Bharat Bhushan & Mr. Vishal Bansal यह अवॉर्ड रिसीव करने NMA के मंच पर पहुंचे और उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग नाउ से अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि Zestima Wellness Pvt. Ltd कई सालो से केसर का व्यपार कर रही है और केसर पर कंपनी ने कई सारी रिसर्च कर उसके गुणों को उत्पादों के माध्यम से पेश किया है।

डायरेक्ट सेलिंग नाउ  Zestima Wellness Pvt. Ltd  के डायरेक्टर्स Mr Bharat Bhushan & Mr. Vishal Bansal  को Innovative Product Of The Year के पात्र बनने पर अत्यधिक शुभकामनाएं देता है और आशा करता है कि वह अपने बेहतरीन इनोवेशन से सभी को उत्तम उत्पाद और उत्तम सेहत प्रदान करते रहेंगे। 

Like, Share & Subscribe ‘Direct Selling now’

 https://www.youtube.com/@directsellingnow

 

ViaNews
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments