Home News Breaking News: रेनाटस वेलनेस ने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि

Breaking News: रेनाटस वेलनेस ने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि

0
Breaking News: रेनाटस वेलनेस ने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि
Breaking News: Dr. Subrata Dutta Honored with Rashtriya Padma Bhushan Samman Award

Breaking News: रेनाटस वेलनेस प्रा. लिमिटेड के सीईओ और फाउंडर, डॉ. सुब्रत दत्ता को बिज़नेस और सोशल वर्क में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

डॉ. सुब्रत दत्ता, रेनाटस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड (Renatus Wellness Pvt. Ltd.) के दूरदर्शी लीडर हैं, जिन्हें प्रसिद्ध राष्ट्रीय पद्म भूषण सम्मान (Rashtriya Padma Bhushan Samman Award) प्राप्त हुआ है। डॉ. दत्ता की उत्कृष्टता और इनोवेशन के प्रति कमिटमेंट ने कंपनी को वेलनेस इंडस्ट्री में ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

Breaking News: Dr. Subrata Dutta Honored with Rashtriya Padma Bhushan Samman Award

राष्ट्रीय पद्म भूषण सम्मान पुरस्कार के अलावा, डॉ. सुब्रत दत्ता को भारत गौरव रत्न श्री सम्मान पुरस्कार (Bharat Gaurav Ratna Shri Samman Award) से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा उन्हें भारत गौरव रत्न श्री सम्मान परिषद की सदस्यता भी प्राप्त हुई।

Breaking News: Dr. Subrata Dutta Honored with Rashtriya Padma Bhushan Samman Award

इन राष्ट्रीय पुरस्कारों से डॉ. सुब्रत दत्ता को मिली मान्यता उनके अटूट समर्पण और बिज़नेस व समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान का प्रमाण है। Direct Selling Now (DSN) इन सुयोग्य प्रशंसाओं के लिए डॉ. दत्ता को हार्दिक बधाई देता है।

Network Marketing Breaking News

Add Shop E Retail Ltd ने की “विष मुक्त खेती-समृद्ध किसान जागरूकता कार्यक्रम” की मेजबानी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here