डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के प्रेस्टीजियस अवॉर्ड्स ‘नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2023’ का आयोजन बेहद उत्साह से भरा हुआ रहा।
नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री ‘मंदिरा बेदी’ और IAS रिटायर्ड ‘हेम पांडे जी’ (Ex. Secretary, Ministry of Consumer Affairs) ने इसके सकारात्मक प्रयासों की सराहना की और ऐसे अवॉर्ड्स को इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण बताया।
इस आयोजन में Network Marketing ‘CEO of the Year’ अवॉर्ड से Kingone Healthcare Project Pvt Ltd के CEO श्री राजीव सिंह ठाकुर जी को सम्मानित किया गया।
यह अवॉर्ड पाकर श्री राजीव सिंह ठाकुर जी ने ख़ुशी जाहिर की तथा मुख्य अतिथि और NMA के आयोजकों को धन्यवाद दिया। आपको बता दे ‘Kingone Healthcare Project Pvt Ltd’ एक प्रोडक्ट बेस्ड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसका उदेश्य उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के माध्यम से हेल्थ केयर सेक्टर में नए बेंचमार्क स्थापित कर करोड़ो परिवारों को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना है।
डायरेक्ट सेलिंग नाउ ‘Kingone Healthcare Project Pvt Ltd’ के CEO श्री राजीव ठाकुर जी को ‘CEO of the Year’ बनने पर ढेर सारी बधाई देता है और कामना करता है कि वह लगातार लाखो लोगो के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने रहे।
For More Direct Selling News Watch ‘Direct Selling Now’
Dr satywan kumar