Home News Direct Selling Industry News: मुजफ्फरनगर में ऐड शॉप ई-रिटेल की पहली बिज़नेस कांफ्रेंस का सफल आयोजन

Direct Selling Industry News: मुजफ्फरनगर में ऐड शॉप ई-रिटेल की पहली बिज़नेस कांफ्रेंस का सफल आयोजन

0
Direct Selling Industry News: मुजफ्फरनगर में ऐड शॉप ई-रिटेल की पहली बिज़नेस कांफ्रेंस का सफल आयोजन
Direct Selling Industry News: 1st business conference of Ad Shop e-Retail in Muzaffarnagar

Direct Selling Industry News: मुजफ्फरनगर में 17 मई 2024 को ऐड शॉप ई-रिटेल लिमिटेड (Ad Shop E-Retail Limited) की पहली बिज़नेस कांफ्रेंस का शुभारम्भ हुआ। कायक्रम में कंपनी के सीएमडी श्री दिनेश पंड्या ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके अलावा टीम संकल्प के संस्थापक श्री दीपक कुमार सिंह समेत कई टॉप लीडर, जैसे श्रीमती आंचल गर्ग, श्री राधेश्याम वर्मा, श्री नरेश कुमार श्री कश्यप, श्री रामभूल सिंह पुंडीर और श्री अखिलेश दिवेदी समेत कई गणमान्य कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Direct Selling Industry News: 1st business conference of Ad Shop e-Retail in Muzaffarnagar

Direct Selling Industry News

कार्यक्रम में सीएमडी श्री दिनेश पंड्या ने आर्गेनिक कृषि को बढ़ावा देने और किसानों के लिए समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक पहल “विष मुक्त खेती-समृद्ध किसान मिशन” पर गहन चर्चा की। उनके संबोधन ने टिकाऊ और आर्गेनिक एग्रीकल्चर सिस्टम के प्रति ऐड शॉप ई-रिटेल की प्रतिबद्धता को उजागर किया।

Direct Selling Industry News: 1st business conference of Ad Shop e-Retail in Muzaffarnagar

सीएमडी श्री दिनेश पंड्या ने कंपनी की सफलता में कई सीनियर लीडर्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया, जिनमें श्रीमती आंचल गर्ग, श्री राधेश्याम वर्मा और श्री नरेश कुमार शामिल हैं।

Direct Selling Industry News: 1st business conference of Ad Shop e-Retail in Muzaffarnagar

इस आयोजन का आकर्षण टीम संकल्प के संस्थापक श्री दीपक कुमार सिंह की लीडरशिप में डायरेक्ट सेलिंग ट्रेनिंग सेशन था, जिन्होंने अपने अनुभव और नॉलेज के आधार पर डायरेक्ट सेलिंग रणनीतियों को साझा किया। समापन समारोह में, श्री दीपक कुमार सिंह ने ऐड शॉप के टॉप लीडर्स की उपलब्धियों और उनकी कड़ी मेहनत व समर्पण का जश्न मनाते हुए उन्हें मान्यता दी और ट्रॉफियां प्रदान कीं।

Direct Selling Industry News: 1st business conference of Ad Shop e-Retail in Muzaffarnagar

कार्यक्रम का संचालन स्थानीय टीम के सदस्य श्री बालिस्टर कश्यप और श्री रामभूल सिंह पुंडीर ने किया। कार्यक्रम की मेजबानी श्री अखिलेश दिवेदी ने की, जिन्होंने कार्यवाही को आकर्षक और जानकारीपूर्ण बनाए रखा।

Direct Selling Industry News: 1st business conference of Ad Shop e-Retail in Muzaffarnagar

इस भव्य कार्यक्रम में 400 से ज्यादा डायरेक्ट सेलर्स ने हिस्सा लिया। Ad Shop E-Retail Limited का यह आयोजन डायरेक्ट सेलिंग और आर्गेनिक खेती की पहल को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।

Direct Selling Industry News: 1st business conference of Ad Shop e-Retail in Muzaffarnagar

नेटवर्क मार्केटिंग समाचार

Direct Selling Growth Conclave 2024: टर्सेल हर्ब्स के सीईओ देवानंद यादव को मिला Ethical Startup of the Year Award

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here