Thursday, January 23, 2025
spot_img
HomeNewsDirect Selling Latest News: कटक में लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफल आयोजन

Direct Selling Latest News: कटक में लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफल आयोजन

Direct Selling Latest News: कटक, ओडिशा में लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफल आयोजन हुआ, जिसे Dynamic Support System (DSS) और टेरसेल हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में डायनेमिक सपोर्ट सिस्टम के संस्थापक डॉ. हेमंत पैकराई ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके अलावा कार्यक्रम में डीएसएस के टॉप लीडर सुभ्रजीत सिंह, प्रशांत दास और प्रदीप्त पांडा भी ख़ास तौर पर मौजूद रहे। 

Direct Selling Latest News In Hindi

डॉ. पैकराई ने अपनी स्पीच के दौरान निरंतर सीखने और व्यक्तिगत विकास के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, “नेतृत्व सिर्फ दूसरों को लीड करने के बारे में नहीं है, बल्कि खुद को लीड करने के बारे में भी है। साथ ही उन्होंने यह बताया कि लीडरशिप डेवलपमेंट ने उनके करियर को कैसे बदल दिया।

Direct Selling Latest News: Leadership Development Program successfully organized in Cuttack

बता दें इस इवेंट में लगभग 200 से अधिक डायरेक्ट सेलिंग लीडर ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम से प्रेरणा मिली और नई रणनीतियों के साथ निकले, जो वे अपने पेशेवर जीवन में लागू करेंगे।

डायनेमिक सपोर्ट सिस्टम और टेरसेल हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कटक, ओडिशा में लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया, ताकि भविष्य के कार्यक्रमों के लिए एक उच्च मानक स्थापित किया जा सके।

Direct Selling Latest News

Network Marketing Latest News: मोहम्मद इमरान बने साल के Most Promising Direct Selling Leader

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments