Home News Direct Selling Latest News: दार्जिलिंग में Reature Organics ने आयोजित की वर्कशॉप

Direct Selling Latest News: दार्जिलिंग में Reature Organics ने आयोजित की वर्कशॉप

0
Direct Selling Latest News: दार्जिलिंग में Reature Organics ने आयोजित की वर्कशॉप
Direct Selling Latest News: Reature Organics organized workshop in Darjeeling

Direct Selling Latest News: Reature Organics Pvt. Ltd ने 7 जून से 9 जून, 2024 को दार्जिलिंग में एक भव्य Residential Training Workshop का आयोजन किया। वर्कशॉप में रीचर ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री युधिष्ठिर सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे, जिन्होंने उपस्थित डायरेक्ट सेलर्स के साथ कंपनी के फ्यूचर रोडमैप की बात की।

Direct Selling Latest News: Reature Organics Pvt. Ltd

Reature Organics के सीईओ श्री युधिष्ठिर सिंह ने इस कार्यक्रम के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य हमारे लीडर्स को डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में सफल होने के लिए आवश्यक नॉलेज और स्किल्स से सशक्त बनाना है। यह वर्कशॉप एक साथ आने, सीखने और एक टीम के रूप में विकसित होने का एक शानदार अवसर है।”

Direct Selling Latest News: Reature Organics Pvt. Ltd

Reature Organics के इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में 80 से 100 लीडर्स एक साथ आए, जिन्होंने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को लेकर कंपनी की भविष्य की स्ट्रेटेजी पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किए गए, जिसका उद्देश्य डायरेक्ट सेलिंग तकनीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, भविष्य की योजनाओं और विजन पर चर्चा करना, और लीडर्स के लिए बेस्ट प्रैक्टिस और अवसरों के बारे में चर्चा करना था।

Direct Selling Latest News: Reature Organics Pvt. Ltd

कार्यक्रम का समापन ReoSlim Thermogenic Fat Burner Powder के लॉन्च के साथ हुआ, जो वेट मैनेजमेंट में सहायता करने और एनर्जी लेवल को बढ़ाने में हेल्प करता है।

Direct Selling Latest News: Reature Organics Pvt. Ltd

Direct Selling News In Hindi

Direct Selling Industry News: छत्तीसगढ़ में अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन; महेंद्र सूर्यवंशी ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here