Saturday, November 9, 2024
spot_img
HomeNewsMost Inspiring Personality of the Year - Mr Vijay & Mrs. Rakhi...

Most Inspiring Personality of the Year – Mr Vijay & Mrs. Rakhi Tak

Herbalife International India Pvt. Ltd

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री आपको फर्श से अर्श तक पहुंचाने की काबिलियत रखती है, लेकिन बस इसके लिए आपमें जूनून , मेहनत और लगन का होना बहुत जरुरी है और ऐसी ही लगन दिखाई श्री विजय टाक जी और श्रीमती राखी टाक जी ने। 

उन्होंने डायरेक्ट सेल्लिंग की ताकत को समझा और कामयाबी के शिखर को पाया। उनकी इस कामयाबी और हज़ारो लोगो को कामयाबी दिलाने और उनको inspire करने के लिए ‘नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2023′ ने उन्हें ‘Most Inspiring Personality of the Year’ से सम्मानित किया

अवॉर्ड्स में चीफ गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड अभिनेत्री ‘मंदिरा बेदी’ और IAS रिटायर्ड ‘हेम पांडे’ जी (Ex. Secretary, Ministry of Consumer Affairs) ने ‘श्री विजय टाक जी और श्रीमती राखी टाक’ जी को सम्मानित किया।

आपको बता दे श्री विजय टाक जी ने अपने करियर की शुरुआत साइकिल से की थी और आज वह लक्सरी कार और आलीशान घर के मालिक है। श्री विजय टाक जी और श्रीमती राखी टाक जी ने साथ में मिलकर सफलता के नए इतिहास तो रचे ही साथ ही लाखो लोगो के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बने। 

डायरेक्ट सेल्लिंग नाउ श्री विजय टाक जी और श्रीमती राखी टाक जी को नेटवर्क मार्केटिंग द्वारा ‘Most Inspiring Personality of the Year Award’ प्राप्त करने पर बधाई देता है और उनके सुखमय जीवन की कामना करता है। 

Keep Watching ‘Direct Selling Now’

https://www.youtube.com/@directsellingnow

 

ViaNews
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments