Saturday, November 9, 2024
spot_img
HomeNewsMost Promising Company With Ayurveda & Natural Concepts - Dr. Sudesh...

Most Promising Company With Ayurveda & Natural Concepts – Dr. Sudesh Kumar

Kalpamrit Marketing Pvt. Ltd

भारत में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री लगातार बढ़ रही है और बुलंदी के नए आसमान छू रही है। 

कई रिपोर्ट्स की माने तो इंडस्ट्री आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था में अहम् भूमिका अदा करने वाली है। ऐसी बढ़ती हुई इंडस्ट्री को और आगे बढ़ाने में और इसे एक सकारात्मक दिशा की और ले जाने के मकसद से नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स ने दिल्ली के ताज पैलेस में इसके दूसरे सीजन का आयोजन किया।

इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी और IAS रिटायर्ड हेम पांडे जी ने (Ex.Secretary, Ministry of Consumer Affairs) मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर सभी अवार्डीस को अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस आयोजन में Most Promising Company with Ayurveda & Natural Concepts  अवॉर्ड से Kalpamrit Marketing Pvt. Ltd को नवाज़ा गया। अवॉर्ड को रिसीव करने कल्पामृत के Co founder ‘डॉ सुदेश कुमार’ जी की जगह ‘श्री सतपाल यादव जी तथा डॉ दिनेश शास्त्री जी’ मंच पर पहुंचे। 

नेटवर्क मार्केटिंग जैसे  प्रतिष्ठित अवॉर्ड द्वारा ‘Most Promising Company With Ayurveda & Natural Concepts Award’ जीतने पर उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर की और इसके आयोजक का धन्यवाद किया। आपको बता दे कल्पामृत एक प्रोडक्ट बेस्ड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो भारत सरकार के द्वारा बनाये गए डायरेक्ट सेलिंग नियमो के तहत कार्य करती है और यह अपनी टैगलाइन ‘स्वस्थ मानव, समृद्ध परिवार’ को पूरी तरह सार्थक करती है। 

डायरेक्ट सेलिंग नाउ ‘Kalpamrit Marketing Pvt.Ltd’  को ‘Most Promising Company With Ayurveda & Natural Concepts  Award’ जीतने पर बधाई देता है । 

For Direct Selling News Watch ‘Direct Selling Now’

https://www.youtube.com/@directsellingnow

 

ViaNews
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments