Home News Network Marketing News: Add shop e-retail ltd के 3 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का भव्य समापन

Network Marketing News: Add shop e-retail ltd के 3 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का भव्य समापन

0
Network Marketing News: Add shop e-retail ltd के 3 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का भव्य समापन
Network Marketing Latest News: Add Shop E Retail Ltd

Network Marketing News: ऐडशॉप ई-रिटेल लिमिटेड (Add shop e-retail ltd) ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए उत्तराखंड में “विषमुक्त खेती-समृद्ध किसान” प्रोग्राम के साथ 3 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफलतापूर्वक समापन किया। कार्यक्रम के दौरान ऐडशॉप के सीएमडी श्री दिनेश पंड्या, मार्केटिंग हेड श्री जिगर पंड्या, एडशॉप के टॉप लीडर श्री दीपक कुमार सिंह खासतौर पर मौजूद रहे।

Network Marketing News

इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान श्री सरबजीत सिंह, श्रीमती आंचल गर्ग, श्री राधेश्याम वर्मा, श्री कुंवर पाल, श्री जितेन रुइदास, श्री नरेश कुमार समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Network Marketing Latest News: Add Shop E Retail Ltd

सीएमडी श्री दिनेश पंड्या ने शेयर की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी

ऐडशॉप के सीएमडी श्री दिनेश पंड्या ने कीटनाशक मुक्त खेती और समृद्ध किसानों के मिशन पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, ऐडशॉप के मार्केटिंग हेड श्री जिगर पंड्या ने आयुर्वेद और मार्केटिंग रणनीतियों से लोगों को अवगत करवाया।

Network Marketing Latest News: Add Shop E Retail Ltd

श्री दीपक कुमार सिंह द्वारा अचीवर्स को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम का समापन टीम संकल्प के संस्थापक और एडशॉप के टॉप लीडर श्री दीपक कुमार सिंह के प्रेरक भाषणों के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान कंपनी के अचीवर्स को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया, जिनमें श्रीमती आंचल गर्ग, श्री राधेश्याम वर्मा, श्री हितेश कुमार, श्री कुंवर पाल, श्री जितेन रुइदास और श्री नरेश कुमार शामिल हैं। विशेष रूप से, श्री नरेश कुमार को प्रशंसा के प्रतीक के रूप में एक नई कार की चाबी प्रदान की गई।

Network Marketing Latest News: Add Shop E Retail Ltd

सरबजीत सिंह द्वारा डायरेक्ट सेलिंग ट्रेनिंग का संचालन

श्री हितेश कुमार और श्रीमती संध्या त्यागी की होस्टिंग में कार्यक्रम में विभिन्न पहलुओं पर व्यापक ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए गए। डायरेक्ट सेलिंग ट्रेनिंग का संचालन श्री सरबजीत सिंह द्वारा किया गया, जिस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों को डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की बारीकियों के बारे में बताया।

Network Marketing Latest News: Add Shop E Retail Ltd

गौरतलब है यह कार्यक्रम 5 से 7 मई 2024 को जिम कॉर्बेट, रामनगर उत्तराखंड में आयोजित किया गया था। समारोह में 250 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्किल और गाइडेंस से लैस करना था।

डायरेक्ट सेलिंग ताज़ा ख़बरें

Direct Selling Industry News: एनिवर्सरी पर कुछ अनोखा कर रही Royalrex Online Marketing Pvt Ltd

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here