Home News Network Marketing News Today: बिजनौर में ADD Shop ने किया विष मुक्त खेती समृद्ध किसान जागरूकता कार्यक्रम

Network Marketing News Today: बिजनौर में ADD Shop ने किया विष मुक्त खेती समृद्ध किसान जागरूकता कार्यक्रम

0
Network Marketing News Today: बिजनौर में ADD Shop ने किया विष मुक्त खेती समृद्ध किसान जागरूकता कार्यक्रम
Network Marketing News Today: ADD Shop E Retail Ltd

Network Marketing News Today: 14th जून 2024 को, ADD Shop E Retail Ltd ने Vish Mukt Kheti Samridh Kisan Awareness Program को सफलता पूर्वक आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान टीम संकल्प के फाउंडर श्री दीपक कुमार (Deepak Kumar Singh, founder, Team Sankalp) के अलावा श्री नरेश कुमार, श्री फराह प्रवीण और श्री अभिषेक द्विवेदी, श्री राधेश्याम वर्मा और श्रीमती संध्या त्यागी ख़ास तौर पर मौजूद रहे।

इस दौरान श्री दीपक कुमार ने ट्रेनिंग सेशन को लीड किया। उनका प्रेजेंटेशन इनोवेटिव और सस्टेनेबल फार्मिंग टेक्निक्स पर केंद्रित था, जो प्रोडक्टिविटी को मक्सिमाइज़ करने के लिए डिज़ाइन था।

MLM News Today: ADD Shop E Retail Ltd

प्रोग्राम का उद्देश्य आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देना और किसानों की समृद्धि को बढ़ाना है। यह इवेंट श्री नरेश कुमार द्वारा ऑर्गनाइज किया गया था और यह Bijnor, UP में हुआ। इवेंट को कुशलतापूर्वक होस्ट किया फराह प्रवीण और अभिषेक द्विवेदी ने, जिन्होंने दर्शकों को बांधे रखते हुए कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया। जबकि राधेश्याम वर्मा ने एक इन डेप्थ सेशन दिया आर्गेनिक फार्मिंग पर जिसमे उन्होंने केमिकल फ्री एग्रीकल्चर के बेनिफिट्स पर चर्चा  की। उनकी एक्सपर्टीज ने वैल्युएबल इनसाइट्स प्रोवाइड कि आर्गेनिक प्रैक्टिस को अडॉप्ट करने के लिए जैविक प्रथाओं को अपनाने, बेहतर फसल पैदावार और पर्यावरणीय स्थिरता के लिए प्रदान करती है। 

MLM News Today: ADD Shop E Retail Ltd

इसके अलावा श्रीमती संध्या त्यागी, ने वैलनेस पर अपना नॉलेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने बेटर हेल्थ और प्रोडक्टिविटी के लिए डेली रूटीन में वैलनेस प्रैक्टिसेज को हाईलाइट किया।

Network Marketing News Today: ADD Shop E Retail Ltd

श्री कश्यप ने पर्सनल केयर पर एक सेशन प्रेजेंट किया, जिसमें उन्होंने पर्सनल केयर और हाइजीन को लेकर इफेक्टिव मेथड्स डिस्कस किए। गौरतलब है सेमिनार में 150 से ज्यादा लोगों ने पार्टिसिपेट किया। 

Network Marketing News In Hindi
Networking Ke Deewane: महिलाएं सोसाइटी की बेस्ट मैनेजर और मल्टीटास्कर: प्रिया गुप्ता

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here