एक सफल लीडर वह होता है जिसके अंदर विज़न को रियलिटी में बदलने की क्षमता हो और ऐसे ही लीडरशिप को पहचाना डायरेक्ट सेलिंग नाउ द्वारा प्रस्तुत डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड” ने।
डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023″ के समारोह में श्री तपस बिस्वास और श्री सुमंता डे को “आउटस्टैंडिंग डायरेक्ट सेलिंग लीडर ऑफ द ईयर 2023” से सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान ने उनके अद्वितीय नेतृत्व, क्षमताओं, और समर्पण को पहचाना है, जिससे उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र में अपनी अद्वितीय पहचान बनाई है।
श्री तपस बिस्वास और श्री सुमंत डे की यह उपलब्धि सेक्टर में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक क्षण रहा, उन्होंने अपने करियर में कई डायरेक्ट सेलर्स को मोटिवेट किया और उनके रास्ते को सुगम बनाया है।
अपनी टीम को हर दम आगे ले जाने की सोच और हमेशा आगे बढ़ते रहने की कला ने उन्हें डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड द्वारा “आउटस्टैंडिंग डायरेक्ट सेलिंग लीडर ऑफ द ईयर 2023” की उपाधि का अधिकारी बनाया है।
अवार्ड प्राप्त कर उन्होंने बेहद प्रसन्नता जताई और ‘द फेम शो विद राहुल एन्ड यामिनी’ के माध्यम से उन्होंने अपने विचारो को व्यक्त किया और बताया कि कैसे डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से उनका जीवन बदला है।
डायरेक्ट सेलिंग नाउ श्री तपस बिस्वास और श्री सुमंता डे को डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड प्राप्त करने पर बधाई देता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
‘For More News Related To Direct Selling Industry Subscribe Our You Tube Channel’
https://www.youtube.com/@directsellingnow