Thursday, January 23, 2025
spot_img
HomeNewsDirect Selling Couple of the Year 2023: Mrs. Meenakshi & Mr. Rakesh...

Direct Selling Couple of the Year 2023: Mrs. Meenakshi & Mr. Rakesh Kumar Singh

डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023″ के समारोह में मिसेज मीनाक्षी और मिस्टर राकेश कुमार सिंह को “डायरेक्ट सेलिंग कपल ऑफ द ईयर 2023” के रूप में सम्मानित किया गया है।

मिसेज मीनाक्षी और मिस्टर राकेश कुमार सिंह ने अपने साथीत्व, साझेदारी, और समर्पण के माध्यम से डायरेक्ट सेलिंग में एक नया परिचय प्रस्तुत किया है। उनका साझेदारी और मिलनसार दृष्टिकोण उद्यमियों को प्रेरित कर रहा है और उन्हें समृद्धि की ऊंचाइयों की दिशा में मार्गदर्शन कर रहा है।

इस सम्मान ने मिसेज मीनाक्षी और मिस्टर राकेश कुमार सिंह के कौशल नेतृत्व, और साझेदारी के प्रति उनके संवेदनशील योगदान को मान्यता प्रदान की है, जिससे उन्हें डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में एक गौरान्वित स्थान पर पहुंचने में सहारा मिला है।

अवॉर्ड प्राप्त कर दोनों ने बेहद प्रसन्नता जताई और इंडस्ट्री में साथ काम करने के कई फायदों से रूबरू करवाया।

उन्होंने कहा कि डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में जब एक कपल काम करता ही तो वो एक और एक बराबर दो बनकर नहीं एक और एक बराबर ग्यारह बनकर काम करते है। 

डायरेक्ट सेलिंग नाउ मिसेज मीनाक्षी और मिस्टर राकेश कुमार को डायरेक्ट सेलिंग ‘कपल ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड’ प्राप्त करने पर बधाई देता है और कामना करता है कि वह हमेशा यूँ ही सभी के लिए मिसाल बनते रहे। 

ViaNews
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments