Home News Startup of the Year – TercelHerbs Pvt Ltd

Startup of the Year – TercelHerbs Pvt Ltd

0
Startup of the Year – TercelHerbs Pvt Ltd

डायरेक्ट सेलिंग नाउ द्वारा ‘नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स 2023’ प्रस्तुत किया गया, जिसको sponsor डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध वीडियो प्रोडक्शन हाउस ‘रियल आर्ट पिक्चर’ और co-sponsor लीडिंग ट्रैवल एजेंसी ‘PRY Travels’ ने किया।

नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स स्टार्टअप की पावर और इसकी जरुरत को समझता है इसीलिए नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स ने Startup of the Year पुरूस्कार से TercelHerbs Pvt Ltd को सम्मानित किया। 

TercelHerbs के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर देवानंद यादव ने बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिर बेदी , IAS  रिटायर्ड हेम पांडे जी (Ex. Secretary,Ministry of Consumer Affairs) तथा आयोजक श्री राहुल शर्मा और यामिनी शर्मा द्वारा पुरूस्कार ग्रहण किया। 

आपको बतादे  TercelHerbs Pvt Ltd की स्थापना साल 2022 में हुई है और कंपनी डायरेक्ट सेलिंग रूल्स के अनुरूप काम कर रही एक नैतिक प्रोडक्ट बेस्ड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री देवानंद यादव अपनी युवा सोच से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में कुछ बड़ा करने की सोच को आगे बढ़ा रहे है। 

नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स में Startup of the Year अवॉर्ड पाकर उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग नाउ से अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह बेहद खुश है कि उनको नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स ने एक प्लेटफार्म दिया और एक अलग पहचान बनाने का मौका दिया। 

डायरेक्ट सेलिंग नाउ श्री देवानंद यादव जी को Startup of the Year अवॉर्ड प्राप्त करने पर शुभकामनाएं देता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here