Home News स्कूली स्तर पर डेवलेप हो Direct Selling Industry का बेसिक परमानेंट एजुकेशन सिस्टम: महताब खान

स्कूली स्तर पर डेवलेप हो Direct Selling Industry का बेसिक परमानेंट एजुकेशन सिस्टम: महताब खान

0
स्कूली स्तर पर डेवलेप हो Direct Selling Industry का बेसिक परमानेंट एजुकेशन सिस्टम: महताब खान
Direct Selling Industry: Direct_Selling_Leadership_Excellence_Award_2024

Direct Selling Industry: “भारत की Direct Selling Industry के फुल पोटेंशिअल को इस्तेमाल करना है, तो हमें स्कूली स्तर से ही Direct Selling का बेसिक और परमानेंट एजुकेशन सिस्टम डेवलप करना होगा।” यह शब्द direct Selling Industry Fame श्री महताब खान ने कहे। इस दौरान श्री महताब खान डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री (Direct Selling Industry) से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित “डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024” समारोह में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

Direct Selling News

कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए श्री महताब खान ने कहा कि भारत की Direct Selling Industry के जरिये बहुत से लोगों की ज़िन्दगी बदल सकती है। लेकिन ज्ञान और प्रशिक्षण के अभाव में लोग इस इंडस्ट्री से जुड़ने में कतराते हैं। इसलिए उन्होंने शिक्षाविदों और निति निर्माताओं से आग्रह किया कि हर बच्चे के लिए स्कूली स्तर से ही Direct Selling का बेसिक और परमानेंट एजुकेशन सिस्टम डेवलप किया जाना चाहिए।

Direct Selling Industry: Direct_Selling_Leadership_Excellence_Award_2024

जिस संसथान या कंपनी ने आपको हाथ पकड़ कर सिखाया, उसकी बुराई न करें:

उन्होंने कहा कि हम किसी भी संसथान से जुड़ते हैं, तो वहां बहुत कुछ सीखते हैं। वो संसथान या कंपनी हमें एक ऐसा प्लेटफार्म देती है, जहाँ हम अपनी स्किल ग्रो करने के साथ-साथ financially स्ट्रांग होते हैं। ऐसे में हमें अपने मूल्यों और सिद्धांतों को याद रख कर अपनी पुरानी कंपनी या अपने बॉस का तिरस्कार नहीं करना चाहिए, और उनके बारे में बुरा नहीं कहना चाहिए। 

Direct Selling Leadership Excellence Award 2024

बदलती टेक्नोलॉजी के सन्दर्भ में उन्होंने लोगों को सफल होने के लिए टेक्निकली स्ट्रांग होने की सलाह दी। लोगों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि नेगेटिव बातों की तरफ नहीं, बल्कि अपने लक्ष्य पर फोकस करें। और जिस तरह दूसरी नौकरियों में फुल टाइम काम करते हैं, उसी तरह डायरेक्ट सेलिंग में भी फुल टाइम करके अपना 100% देकर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। अंत में उन्होंने कहा कि ज़िन्दगी में अगर सफल होना है, तो हमेशा अपने गुरु और मेंटर का सम्मान करें। 

Direct Selling Industry: Direct_Selling_Leadership_Excellence_Award_2024

गौरतलब है कि “डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024” समारोह लखनऊ में आयोजित किया गया था, जिसमें श्री राजेश अग्रवाल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए! इस दौरान श्री महताब खान को Fastest Growing Direct Selling Leader Of The Year 2024 अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

Direct Selling Industry: Direct_Selling_Leadership_Excellence_Award_2024

बता दें इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन Direct Selling Now (DSN) द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री (Direct Selling Industry) की कई दिग्गज हस्तियां शामिल रहीं, जिनके अनुभव और विज़न ने डायरेक्ट सेलिंग में करियर का सपना देखने वाले हज़ारों लोगों को मोटिवेट किया।

Direct Selling Awards News

Direct Selling News: सफलता के लिए सही दिशा में हार्डवर्क और जिज्ञासा जरूरी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here