Home News Direct Selling News: सफलता के लिए सही दिशा में हार्डवर्क और जिज्ञासा जरूरी

Direct Selling News: सफलता के लिए सही दिशा में हार्डवर्क और जिज्ञासा जरूरी

0
Direct Selling News: सफलता के लिए सही दिशा में हार्डवर्क और जिज्ञासा जरूरी
Direct Selling Industry news

Direct Selling Industry News: “हमें या तो सपने मोटिवेट करते हैं, या किसी बहुत प्यारी चीज़ को खोने का डर! मोटिवेट रहने के लिए अपने सपनों और लक्ष्य को हमेशा याद रखें।” यह शब्द प्रख्यात बिज़नेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर श्री राजेश अग्रवाल ने कहे। इस दौरान श्री राजेश अग्रवाल डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री (Direct Selling Industry) से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित “डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024” समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 

Direct Selling Industry

Direct Selling Awards News

गौरतलब है कि “डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024” समारोह लखनऊ में आयोजित किया गया था, जिसमें श्री राजेश अग्रवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन Direct Selling Now (DSN) द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री (Direct Selling Industry) के कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया, जिनके अनुभव और विज़न ने डायरेक्ट सेलिंग में करियर का सपना देखने वाले हज़ारों लोगों को मोटिवेट किया।  

Direct Selling Industry

लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री राजेश अग्रवाल ने डायरेक्ट सेलिंग में सफलता के राज़ उनके साथ साझा किये। उनके अनुसार डायरेक्ट सेलिंग में ट्रेनिंग और कोचिंग दोनों ही अहम रोल निभाते हैं, हालाँकि दोनों बिलकुल अलग हैं। उन्होंने कहा कि हर चीज़ के बारे में ट्रेनिंग और ज्ञान गूगल या यूट्यूब से मिल जाता है, जिसके बाद हमें कोचिंग की जरुरत होती है। इसलिए अगर कोई डायरेक्ट सेलिंग में अपने सपनो को पूरा करना चाहता है, तो उसे डायरेक्ट सेलिंग को पूरी तरह जानने के बाद एक कोच की जरुरत होती है, जो उसके साथ फील्ड में उतरकर उसे सिखाता है।  

Direct Selling Industry

न सिर्फ Direct Selling Industry, बल्कि सभी क्षेत्रों में नियोक्ताओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि “सबसे पहले हमें यह ध्यान में रखना होगा कि हम किसे हायर कर रहे हैं। ज्यादा लम्बे समय तक लोग टिके रहें, इसके लिए नए लोगों के साथ समय व्यतीत करें, अपने अनुभव से उन्हें सिखाएं और ग्रूम करें। ताकि वो अपने काम को बेहतर तरीके से समझ सकें और अपना बेस्ट दे सके। यह उन्हें मोटीवेट करेगा और उनमें कॉन्फिडेंस बढ़एगा।”  

उन्होंने कहा कि अपने प्लान और प्रोडक्ट को सही तरिके से नए लोगों को प्रेजेंट करना, उनकी ट्रेनिंग और ग्रूमिंग एक कंपनी की जिम्मेदारी है! और एक डिस्ट्रीब्यूटर अगर ग्रोथ चाहता है, तो उसे कंपनी या अपने सीनियर से जितना हो सके, सीखने की कोशिश करनी चाहिए। श्री राजेश के अनुसार अगर डायरेक्ट सेलिंग में सफल होना है, तो आप में प्रश्न पूछने की क्षमता होना बहुत जरुरी है।

Direct Selling Industry

उन्होंने कहा कि ट्रेडिशनल सेल्लिंग में जब तक आप प्रोडक्ट बेच रहे हैं, आपकी इनकम तब तक होगी! लेकिन डायरेक्ट सेल्लिंग (Direct Selling) में आपके द्वारा क्रिएट किया गया पूरा नेटवर्क (Network) आपकी इनकम जेनेरेट करेगा। यानी अगर आप बिज़नेस का नेटवर्क क्रिएट कर रहे हैं, तो आप एक आर्गेनाइजेशन बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपका फोकस आज पर होना चाहिए। छोटे छोटे लक्ष्य रखो और देखो कि आज आपने क्या अचीव किया। चाहे पेआउट छोटा भी हो, तब भी वो आपको बड़ी सफलता की ओर ले जा रहा है।

Direct Selling Industry

अंत में डायरेक्ट सेल्लिंग से जुड़ने वाले नए लोगों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने जानने वालों में उन लोगों को टारगेट करना चाहिए, जिनका बड़ा नेटवर्क हो या वो बड़े इन्फ्लुएंसर हों। उन्होंने कहा कि हमें हर चीज़ में हीरो नहीं बनना है, हमें एक चीज़ में चैंपियन बनना है। इसलिए हार्डवर्क सही दिशा में करें और अपने स्किल डेवलपमेंट पर फोकस करें।

Network Marketing News

Direct selling Industry में देश की पहली एकेडमी ”K Narayan Skill Academy” का आगाज़

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here