Direct Selling Award News: 5वें Direct Selling Leadership Excellence Award-2024 (DSLEA) समारोह महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, रायपुर, छत्तीसगढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (एफडीएसए) के जनरल सेक्रेटरी, श्री किशोर वर्मा ने अपनी उपस्थिति से समारोह को गौरवमय बनाया। उनकी उपस्थिति ने इंडस्ट्री में लीडरशिप को पहचाने और उससे प्रेरणा लेने के महत्व को प्रकट किया।
इस दौरान बात करते हुए श्री किशोर वर्मा ने “डायरेक्ट सेलिंग को लेकर सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के पीछे फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (FDSA) के प्रयासों के बारे में बात की, जो इंडस्ट्री को ट्रांसपेरेंट और निष्पक्ष बनाते हैं। उन्होंने आगे कहा, “डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का भारत में भविष्य और अवसर उज्ज्वल हैं। यह एक ऐसी इंडस्ट्री है, जो लोगों को बिज़नेस स्किल्स विकसित करने का मौका देती है और आर्थिक विकास में योगदान देती है।”
इसके अलावा श्री वर्मा ने लोगों को सही डायरेक्ट सेलिंग कंपनी चुनने के लिए कुछ टिप्स भी दिए। उन्होंने एस्पिरेंट डायरेक्ट सेलर्स को कंपनी की वैधता की जांच करने, प्रोडक्ट की क्वालिटी, बिज़नेस प्लान को समझने, और कंपनी के ट्रैक रिकॉर्ड को सही तरह से जांचने का आग्रह किया, ताकि वो एक विश्वसनीय और भरोसेमंद डायरेक्ट सेलिंग कंपनी चुन सकें।
श्री किशोर वर्मा ने अपने भाषण में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के बदलते परिदृश्य को देखते हुए मॉर्डन तकनीक को अपनाने के महत्व पर बात की, साथ ही पुरस्कार विजेताओं को उनकी बेस्ट परफॉरमेंस के लिए बधाई दी।
डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में उम्दा प्रदर्शन करने वाले कई डायरेक्ट सेलर इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे। उनकी अचीवमेंट्स और इंडस्ट्री की ग्रोथ में उनके योगदान के लिए श्री किशोर वर्मा ने उन्हें अवार्ड्स प्रदान कर सम्मानित किया। अवार्डी लिस्ट में श्री संजय बागरिया, श्री तुलसी पाल, श्री दिलीप नंदगाई, सुश्री नैन्सी साहू, श्री दीपक कुशवाह, श्री राघव साहू, श्री अजय साहू, श्री हरिकपूर निषाद और श्री मोहम्मद इमरान खान समेत कई टॉप डायरेक्ट सेलर्स के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है यह रीजनल अवार्ड प्रोग्राम Direct Selling Now (DSN) द्वारा महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डायरेक्ट सेलिंग नाउ के फाउंडर श्री राहुल शर्मा और को-फाउंडर श्रीमती यामिनी शर्मा खासतौर पर मौजूद रहीं।
Direct Selling Latest News In Hindi
Direct Selling Leadership Excellence Award: 5वें DSLEA समारोह का भव्य आयोजन