Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeNewsDirect Selling Award News:मुख्य अतिथि किशोर वर्मा के साथ 5वें DSLEA का...

Direct Selling Award News:मुख्य अतिथि किशोर वर्मा के साथ 5वें DSLEA का सफल समापन

Direct Selling Award News: 5वें Direct Selling Leadership Excellence Award-2024 (DSLEA) समारोह महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, रायपुर, छत्तीसगढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (एफडीएसए) के जनरल सेक्रेटरी, श्री किशोर वर्मा ने अपनी उपस्थिति से समारोह को गौरवमय बनाया। उनकी उपस्थिति ने इंडस्ट्री में लीडरशिप को पहचाने और उससे प्रेरणा लेने के महत्व को प्रकट किया।

Direct Selling Award News: Successfully Organised 5th DSLEA with Chief Guest Mr. Kishore Verma

इस दौरान बात करते हुए श्री किशोर वर्मा ने “डायरेक्ट सेलिंग को लेकर सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के पीछे फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (FDSA) के प्रयासों के बारे में बात की, जो इंडस्ट्री को ट्रांसपेरेंट और निष्पक्ष बनाते हैं। उन्होंने आगे कहा, “डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का भारत में भविष्य और अवसर उज्ज्वल हैं। यह एक ऐसी इंडस्ट्री है, जो लोगों को बिज़नेस स्किल्स विकसित करने का मौका देती है और आर्थिक विकास में योगदान देती है।” 

Direct Selling Award News: Successfully Organised 5th DSLEA with Chief Guest Mr. Kishore Verma

इसके अलावा श्री वर्मा ने लोगों को सही डायरेक्ट सेलिंग कंपनी चुनने के लिए कुछ टिप्स भी दिए। उन्होंने एस्पिरेंट डायरेक्ट सेलर्स को कंपनी की वैधता की जांच करने, प्रोडक्ट की क्वालिटी, बिज़नेस प्लान को समझने, और कंपनी के ट्रैक रिकॉर्ड को सही तरह से जांचने का आग्रह किया, ताकि वो एक विश्वसनीय और भरोसेमंद डायरेक्ट सेलिंग कंपनी चुन सकें।

Direct Selling Award News: Successfully Organised 5th DSLEA with Chief Guest Mr. Kishore Verma

श्री किशोर वर्मा ने अपने भाषण में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के बदलते परिदृश्य को देखते हुए मॉर्डन तकनीक को अपनाने के महत्व पर बात की, साथ ही पुरस्कार विजेताओं को उनकी बेस्ट परफॉरमेंस के लिए बधाई दी।

Direct Selling Award News: Successfully Organised 5th DSLEA with Chief Guest Mr. Kishore Verma

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में उम्दा प्रदर्शन करने वाले कई डायरेक्ट सेलर इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे। उनकी अचीवमेंट्स और इंडस्ट्री की ग्रोथ में उनके योगदान के लिए श्री किशोर वर्मा ने उन्हें अवार्ड्स प्रदान कर सम्मानित किया। अवार्डी लिस्ट में श्री संजय बागरिया, श्री तुलसी पाल, श्री दिलीप नंदगाई, सुश्री नैन्सी साहू, श्री दीपक कुशवाह, श्री राघव साहू, श्री अजय साहू, श्री हरिकपूर निषाद और श्री मोहम्मद इमरान खान समेत कई टॉप डायरेक्ट सेलर्स के नाम शामिल हैं।

Direct Selling Award News: Successfully Organised 5th DSLEA with Chief Guest Mr. Kishore Verma

गौरतलब है यह रीजनल अवार्ड प्रोग्राम Direct Selling Now (DSN) द्वारा महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डायरेक्ट सेलिंग नाउ के फाउंडर श्री राहुल शर्मा और को-फाउंडर श्रीमती यामिनी शर्मा खासतौर पर मौजूद रहीं। 

Direct Selling Award News: Successfully Organised 5th DSLEA with Chief Guest Mr. Kishore Verma

Direct Selling Latest News In Hindi

Direct Selling Leadership Excellence Award: 5वें DSLEA समारोह का भव्य आयोजन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments