Home News Network Marketing Breaking News: रायपुर में सम्मानित किए गए टॉप अचीवर

Network Marketing Breaking News: रायपुर में सम्मानित किए गए टॉप अचीवर

0
Network Marketing Breaking News: रायपुर में सम्मानित किए गए टॉप अचीवर
Network Marketing Breaking News: Top Achievers honored in Raipur, DSLEA 2024

Network Marketing Breaking News: 5वें डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड-2024 (DSLEA) का हाल ही में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में भव्य आयोजन हुआ, जो डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के अचीवर्स को सम्मानित करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।

Network Marketing Breaking News: Top Achievers honored in Raipur, DSLEA 2024

इस कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (FDSA) के सेक्रेटरी श्री किशोर वर्मा ने भाग लिया। इस दौरान कई डायरेक्ट सेलर्स के शानदार प्रदर्शन और इंडस्ट्री में उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतिष्ठित पुरस्कार विजेताओं में शामिल थे: श्री संजय बागरिया, श्री तुलसी पाल, श्री दिलीप नंदगाई, सुश्री नैन्सी साहू, श्री दीपक कुशवाह, श्री राघव साहू, श्री अजय साहू, श्री हरिकापुर निषाद और श्री मोहम्मद इमरान खान। 

Network Marketing Breaking News: Top Achievers honored in Raipur, DSLEA 2024

प्रत्येक अवार्डी को उनके समर्पण, बिज़नेस की भावना और नेटवर्क मार्केटिंग कम्युनिटी पर सकारात्मक प्रभाव के लिए सराहा गया।

Network Marketing Breaking News: Top Achievers honored in Raipur, DSLEA 2024

यह अवार्ड न केवल व्यक्तिगत उत्कृष्टता का प्रतीक हैं, बल्कि डायरेक्ट सेलिंग सेक्टर की क्षमता के प्रमाण के रूप में भी काम करते हैं।

Network Marketing Breaking News: Top Achievers honored in Raipur, DSLEA 2024

डायरेक्ट सेलिंग नाउ (DSN) द्वारा आयोजित, महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में DSLEA-2024 ने प्रतिभा को पहचानने और उसे नरिश करने, व पूरे क्षेत्र में डायरेक्ट सेलिंग में इनोवेशन और सक्सेस कल्चर को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

Network Marketing Breaking News: Top Achievers honored in Raipur, DSLEA 2024

Network Marketing Breaking News

Direct Selling Award News:मुख्य अतिथि किशोर वर्मा के साथ 5वें DSLEA का सफल समापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here