Home News Direct Selling Leadership Excellence Award: 5वें DSLEA समारोह का भव्य आयोजन

Direct Selling Leadership Excellence Award: 5वें DSLEA समारोह का भव्य आयोजन

0
Direct Selling Leadership Excellence Award: 5वें DSLEA समारोह का भव्य आयोजन
5th Direct Selling Leadership Excellence Award (DSLEA-2024) organized successfully in Raipur Chhattisgarh

Direct Selling Leadership Excellence Award: 5वें डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड (DSLEA-2024) का भव्य समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह रीजनल अवार्ड प्रोग्राम महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ।

Direct Selling Leadership Excellence Award: 5th DSLEA ceremony chhattisgarh

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल फेडरेशन ऑफ़ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री किशोर वर्मा के साथ-साथ डायरेक्ट सेलिंग नाउ के फाउंडर श्री राहुल शर्मा और को-फाउंडर श्रीमती यामिनी शर्मा खासतौर पर मौजूद रहीं। 

Direct Selling Leadership Excellence Award: 5th DSLEA ceremony chhattisgarh

इसके अलावा कार्यक्रम में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के कई अन्य टॉप लीडर्स शामिल रहे, जिनमें श्री संजय बागरिया, श्री तुलसी पाल, श्री दिलीप नंदगाई, सुश्री नैन्सी साहू, श्री दीपक कुशवाह, श्री राघव साहू, श्री अजय साहू, श्री हरिकपूर निषाद और श्री मोहम्मद इमरान खान शामिल हैं। जिन्हें डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में उनके कंट्रीब्यूशन और लीडरशिप के लिए कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Direct Selling Leadership Excellence Award: 5th DSLEA ceremony chhattisgarh

कार्यक्रम में न केवल इन लीडर्स की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया, बल्कि डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए नई प्रतिभाओं को प्रेरित भी किया गया। 

Direct Selling Leadership Excellence Award: 5th DSLEA ceremony chhattisgarh

श्री राहुल शर्मा और श्रीमती यामिनी शर्मा ने अपने समापन भाषण में इंडस्ट्री के भीतर लीडरशिप को पहचानने और उसे नरिश करने के महत्व पर जोर दिया और इस कार्यक्रम को एक शानदार यादगार बनाने के लिए सभी डायरेक्ट सेलर्स के प्रति आभार व्यक्त किया।

Direct Selling Leadership Excellence Award: 5th DSLEA ceremony chhattisgarh

बता दें यह कार्यक्रम Direct Selling Now (DSN) द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवार्ड शो का उद्देश्य डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लीडर्स की अचीवमेंट्स और डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में लीडरशिप को सम्मानित करना था। यह इवेंट इंडस्ट्री के टॉप अचीवर्स, उभरते सितारे और प्रतिष्ठित अतिथियों के साथ संपन्न हुआ।

 

Direct Selling Leadership Excellence Award: 5th DSLEA ceremony chhattisgarh

रायपुर में आयोजित 5वें डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड-2024 समारोह को एक मील का पत्थर माना जाएगा, जिसमें डायरेक्ट सेलिंग लीडर्स के समर्पण, जुनून और उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।

Direct Selling Leadership Excellence Award: 5th DSLEA ceremony chhattisgarh

Direct Selling Now (DSN) भविष्य में ऐसे और भी सफल आयोजन करने की उम्मीद करता है, जिससे डायरेक्ट सेलिंग कम्युनिटी की डेवलपमेंट और एक्सीलेंस को बढ़ावा मिले।

Network Marketing News

Direct Selling News: छत्तीसगढ़ में Tercelherbs द्वारा लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here