Direct Selling Awards 2024: 5वें डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड (DSLEA-2024) का भव्य समारोह महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल फेडरेशन ऑफ़ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री किशोर वर्मा के साथ-साथ डायरेक्ट सेलिंग नाउ के फाउंडर श्री राहुल शर्मा और को-फाउंडर श्रीमती यामिनी शर्मा खासतौर पर मौजूद रहीं।
Direct Selling Awards 2024
Outstanding Direct Selling Leader of the Year 2024: Dilip Nandgai
इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के श्री दिलीप नंदगाई को असाधारण परिणाम प्राप्त करने और अपनी टीम का ईमानदारी और जुनून के साथ नेतृत्व करने की उनकी क्षमता ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। जिसके लिए उन्हें Outstanding Direct Selling Leader of the Year 2024 अवार्ड से सम्मनित किया गया।
बता दें यह कार्यक्रम Direct Selling Now (DSN) द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवार्ड शो का उद्देश्य डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लीडर्स की अचीवमेंट्स और डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में लीडरशिप को सम्मानित करना था। यह इवेंट इंडस्ट्री के टॉप अचीवर्स, उभरते सितारे और प्रतिष्ठित अतिथियों के साथ संपन्न हुआ।
Network Marketing News In Hindi
Network Marketing Breaking News: रायपुर में सम्मानित किए गए टॉप अचीवर