Home News Direct Selling Awards 2024: संजय बागरिया ने जीता Iconic Direct Selling Leader Award

Direct Selling Awards 2024: संजय बागरिया ने जीता Iconic Direct Selling Leader Award

0
Direct Selling Awards 2024: संजय बागरिया ने जीता Iconic Direct Selling Leader Award
Direct Selling Awards 2024: Sanjay Bagaria won the Iconic Direct Selling Leader Award

Direct Selling Awards 2024: 5वें डायरेक्ट सेलिंग लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड (DSLEA-2024) का भव्य समारोह महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल फेडरेशन ऑफ़ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री किशोर वर्मा के साथ-साथ डायरेक्ट सेलिंग नाउ के फाउंडर श्री राहुल शर्मा और को-फाउंडर श्रीमती यामिनी शर्मा खासतौर पर मौजूद रहीं।

Direct Selling Awards 2024: Sanjay Bagaria won the Iconic Direct Selling Leader Award

Iconic Direct Selling Leader of the Year 2024: Sanjay Bagaria

मोदीकेयर लिमिटेड से श्री संजय बागरिया को कंपनी की ग्रोथ में उनके कंट्रीब्यूशन और आइकोनिक स्टेटस के लिए Iconic Direct Selling Leader award मिला। उनकी सफलता और इनोवेशन इस इंडस्ट्री में अन्य लोगों के लिए प्रेरणा है।

Direct Selling Awards 2024: Sanjay Bagaria won the Iconic Direct Selling Leader Award

बता दें यह कार्यक्रम Direct Selling Now (DSN) द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवार्ड शो का उद्देश्य डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लीडर्स की अचीवमेंट्स और डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में लीडरशिप को सम्मानित करना था। यह इवेंट इंडस्ट्री के टॉप अचीवर्स, उभरते सितारे और प्रतिष्ठित अतिथियों के साथ संपन्न हुआ।

Direct Selling Awards 2024: Sanjay Bagaria won the Iconic Direct Selling Leader Award

Direct Selling Awards 2024

Network Marketing Breaking News: रायपुर में सम्मानित किए गए टॉप अचीवर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here