Thursday, January 23, 2025
spot_img
HomeNewsDirect Selling Latest News: लखनऊ में Add Shop E-Retail Ltd के ट्रेनिंग...

Direct Selling Latest News: लखनऊ में Add Shop E-Retail Ltd के ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफलतापूर्वक समापन

Direct Selling Latest News: लखनऊ के होटल रमाडा में Add Shop E-Retail Ltd द्वारा आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान कंपनी के सीएमडी श्री दिनेश पंड्या ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, वहीं टीम संकल्प के फाउंडर श्री दीपक कुमार सिंह, टीम लखनऊ के श्री नसीम अहमद, श्री हितेश कुमार, और श्री प्रदीप कुमार दुबे समेत कंपनी के अन्य टॉप लीडर मौजूद रहे।

Direct Selling Latest News: Add Shop E-Retail Ltd training program in Lucknow

Direct Selling Latest News In Hindi

इस दौरान सीएमडी श्री दिनेश पंड्या ने “विष मुक्त खेती-समृद्ध किसान मिशन” के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया, जिसमें टिकाऊ कृषि और समृद्ध खेती के महत्व पर जोर दिया गया। उनके संबोधन ने पर्यावरण के अनुकूल खेती के तरीकों को बढ़ावा देने और किसानों को अधिक सफलता प्राप्त करने में सहायता करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। 

Direct Selling Latest News: Add Shop E-Retail Ltd training program in Lucknow

कार्यक्रम के दौरान सीएमडी श्री दिनेश पंड्या ने कई सीनियर लीडर्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया, जिनमें श्री हितेश कुमार, श्रीमती अंचल गर्ग, श्री नसीम अहमद, श्री राधेश्याम वर्मा, श्री इकबाल अहमद, श्री अमित गुप्ता, श्री राजेश राव, डॉ. जयंत कुमार, श्री आशुतोष शुक्ला, श्री प्रभाकर गुप्ता, और श्री प्रियांशु गोस्वामी शामिल हैं।

Direct Selling Latest News: Add Shop E-Retail Ltd training program in Lucknow

टीम संकल्प के संस्थापक श्री दीपक कुमार सिंह ने समापन समारोह का नेतृत्व किया। इसके अलावा उन्होंने अचीवर्स को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 

Direct Selling Latest News: Add Shop E-Retail Ltd training program in Lucknow

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम ने न केवल डायरेक्ट सेलर्स को मोटीवेट और गाइड किया, बल्कि उन्हें डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में सफलता प्राप्त करने में टीमवर्क का महत्व समझने में भी मदद की।

Direct Selling Latest News: Add Shop E-Retail Ltd training program in Lucknow

कार्यक्रम की शुरुआत हितेश कुमार, नसीम अहमद और प्रदीप कुमार दुबे द्वारा अतिथियों के भव्य स्वागत के साथ हुई थी, जबकि सम्पूर्ण ट्रेनिंग प्रोग्राम मुख्य रूप से डायरेक्ट सेलिंग पर केंद्रित रहा, जिसमें 200 से ज्यादा डायरेक्ट सेलर्स ने हिस्सा लिया।

Direct Selling Latest News: Add Shop E-Retail Ltd training program in Lucknow

नेटवर्क मार्केटिंग समाचार

Direct Selling Industry News: मुजफ्फरनगर में ऐड शॉप ई-रिटेल की पहली बिज़नेस कांफ्रेंस का सफल आयोजन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments