Home News Network Marketing Latest News: मुज़फ्फरनगर में Add Shop E Retail Ltd. का अवेयरनेस प्रोग्राम संपन्न 

Network Marketing Latest News: मुज़फ्फरनगर में Add Shop E Retail Ltd. का अवेयरनेस प्रोग्राम संपन्न 

0
Network Marketing Latest News: मुज़फ्फरनगर में Add Shop E Retail Ltd. का अवेयरनेस प्रोग्राम संपन्न 
Network Marketing Latest News: Awareness program of Add Shop E Retail Ltd. concluded in Muzaffarnagar

Network Marketing Latest News: सतत और आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए Add Shop E Retail Ltd. ने मुज़फ्फरनगर में “विष मुक्त खेती-समृद्ध किसान” अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया। कार्यक्रम में टीम संकल्प के संस्थापक श्री दीपक कुमार, श्री रामभूल सिंह पुंडीर, श्रीमती आंचल गर्ग और श्री बैलिस्टर कश्यप खासतौर पर मौजूद रहे।

Network Marketing Latest News: Awareness program of Add Shop E Retail Ltd. concluded in Muzaffarnagar

कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए श्री दीपक कुमार ने आर्गेनिक खेती के लाभ और उसके व्यावहारिक तरीके पर ट्रेनिंग दी। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग में किस तरह से किसान अपने खेत में आर्गेनिक प्रैक्टिस को अपना सकते हैं, इस पर विस्तार से चर्चा की।

Network Marketing Latest News: Awareness program of Add Shop E Retail Ltd. concluded in Muzaffarnagar

इस अवेयरनेस प्रोग्राम का उद्देश्य किसानों को आर्गेनिक खेती और पशु पालन  के महत्व के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में श्रीमती अंचल गर्ग ने आर्गेनिक खेती और केमिकल फ़र्टिलाइज़र और पेस्टीसाइज़्ड के बिना खेती करने के तरीके के बारे में बातचीत की। 

Network Marketing Latest News: Awareness program of Add Shop E Retail Ltd. concluded in Muzaffarnagar

इसके अलावा श्री बैलिस्टर कश्यप ने पशु पालन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक रामभूल सिंह पुंडीर ने इसे सिर्फ शुरुआत बताया, उन्होंने आने वाले समय में इस तरह के और भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। बता दें इस जागरूकता कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। 

नेटवर्क मार्केटिंग समाचार

Network Marketing Latest News: पटना में एक और सफल कार्यक्रम का समापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here