Home News Direct Selling News: छत्तीसगढ़ में Tercelherbs द्वारा लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

Direct Selling News: छत्तीसगढ़ में Tercelherbs द्वारा लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

0
Direct Selling News: छत्तीसगढ़ में Tercelherbs द्वारा लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
Direct Selling News: Leadership Development Program organized by Tercelherbs in Chhattisgarh

Direct Selling News: Tercelherbs Pvt. Ltd. ने छत्तीसगढ़ के रतनपुर, बिलासपुर जिले में एक जबरदस्त लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और प्रशिक्षक श्री महेंद्र सूर्यवंशी थे, जिन्होंने अपने अनुभव और ज्ञान से सभी को मार्गदर्शन दिया।

Direct Selling News: Leadership Development Program organized by Tercelherbs in Chhattisgarh

आयोजन में श्री राज मरकाम जी, श्री मिलाप सिंह, श्री पवन निषाद जी, कुमारी ज्योति विश्वकर्मा जी, कुमारी साधना केवट जी, श्रीमती सत्यभामा मरावी जी एवं श्री राज कुमार पटेल जी शामिल रहे। 

Direct Selling News: Leadership Development Program organized by Tercelherbs in Chhattisgarh

इस दौरान श्री महेंद्र सूर्यवंशी ने इस लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का हिस्सा बनने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा यह ट्रेनिंग प्रोग्राम डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स के लिए बहुत ही लाभदायक रहा। सही कल्चर, सपोर्ट सिस्टम और नैतिक प्रथाओं के महत्व पर चर्चा की।

Direct Selling News: Leadership Development Program organized by Tercelherbs in Chhattisgarh

यह ट्रेनिंग प्रोग्राम डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में ग्रोथ और बड़ी सफलता हासिल करने के लिए केंद्रित था। पूरी टीम ने इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में सहयोग दिया। गौरतलब है कार्यक्रम में लगभग 80+ लोगों ने भाग लिया।

Direct Selling News: Leadership Development Program organized by Tercelherbs in Chhattisgarh

नेटवर्क मार्केटिंग समाचार

Network Marketing Latest News: मुज़फ्फरनगर में Add Shop E Retail Ltd. का अवेयरनेस प्रोग्राम संपन्न 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here