Home Aawaaj Direct Selling Latest News: अरुणाचल में JD Dreams के 3 दिवसीय प्रोग्राम का सफल आयोजन

Direct Selling Latest News: अरुणाचल में JD Dreams के 3 दिवसीय प्रोग्राम का सफल आयोजन

0
Direct Selling Latest News: अरुणाचल में JD Dreams के 3 दिवसीय प्रोग्राम का सफल आयोजन
Direct Selling Latest News: JD Dreams Network Pvt. Ltd organized 3 day program in Arunachal

Direct Selling Latest News: डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में अग्रणी जेडी ड्रीम्स नेटवर्क प्रा. लिमिटेड (JD Dreams Network Pvt. Ltd), ने अरुणाचल प्रदेश में 3 दिवसीय कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। “Tea with Directors (TWD)” सीरीज के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जेडी ड्रीम्स नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री सुमित गुप्ता और श्रीमती प्रिया गुप्ता खासतौर पर मौजूद रहीं। 

Direct Selling Latest News: JD Dreams Network Pvt. Ltd organized 3 day program in Arunachal

कार्यक्रम में टीम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती प्रिया गुप्ता ने जोर देकर कहा, “इस कार्यक्रम के साथ हमारा लक्ष्य पूरे अरुणाचल प्रदेश में लीडर्स को आवश्यक कौशल और एक कोलैबोरेटिव माइंडसेट के साथ सशक्त बनाना है। हमारा मानना है कि मजबूत लीडरशिप डायरेक्ट सेलिंग में सफलता की आधारशिला है।”

Direct Selling Latest News: JD Dreams Network Pvt. Ltd organized 3 day program in Arunachal

इस मौके पर बात करते हुए श्री सुमित गुप्ता ने कहा कि “जेडी ड्रीम्स नेटवर्क में, हम डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में लीडरशिप और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। अरुणाचल प्रदेश में यह कार्यक्रम हमारे लीडर्स को स्किल और सपोर्ट के साथ सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। इस कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम पूरी डायरेक्ट सेलिंग कम्युनिटी की क्षमता को नया आकार देंगे। अपने नेटवर्क के लिए अपनी कमिटमेंट को दिखाते हुए उन्होंने कहा – भविष्य में समय-समय पर ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।”

Direct Selling Latest News: JD Dreams Network Pvt. Ltd organized 3 day program in Arunachal

कार्यक्रम में कई सेशन आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य लीडरशिप डेवलपमेंट को बढ़ावा देना और डायरेक्ट सेलिंग सेक्टर की तमाम चुनौतियों से निपटने के लिए स्किल डेवलपमेंट को इम्प्रूव करना था। गौरतलब है कि “टी विद डायरेक्टर्स (TWD)” में डायरेक्ट सेलर्स को जेडी ड्रीम्स नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर मिला। कार्यक्रम में, पूरे अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले 400-500 से ज्यादा टॉप लीडर्स की जोरदार भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम में महिला डायरेक्ट सेलर्स ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Direct Selling Latest News: JD Dreams Network Pvt. Ltd organized 3 day program in Arunachal

कार्यक्रम में कई टॉप लीडर शामिल रहे, जिनमें श्री हेज ब्याई, सुश्री डाग्यो बसर अंगू, सुश्री अनु तेलेंगा, सुश्री पग्यिर सोरा बागरा और सुश्री याडेट सोरा जैसी प्रभावशाली हस्तियां शामिल थीं।

Direct Selling Latest News: JD Dreams Network Pvt. Ltd organized 3 day program in Arunachal

जेडी ड्रीम्स नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर प्रिया गुप्ता और सुमित गुप्ता ने आयोजन की सफलता पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की और पूरे क्षेत्र में नेतृत्व उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की कमिटमेंट की पुष्टि की।

Direct Selling News In Hindi

Add-Shop E-Retail Ltd द्वारा केरल में लांच पहला ट्रेनिंग और बिज़नेस प्रोग्राम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here