Home News Direct selling Industry में देश की पहली एकेडमी ”K Narayan Skill Academy” का आगाज़

Direct selling Industry में देश की पहली एकेडमी ”K Narayan Skill Academy” का आगाज़

0
Direct selling Industry में देश की पहली एकेडमी ”K Narayan Skill Academy” का आगाज़

Direct selling News: दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में भारत की पहली डायरेक्ट सेल्लिंग अकादमी ” ‘K Narayan Skill Academy” का उद्घाटन हुआ। इस दौरान श्री हेम पाण्ड्य (Retd. IAS Ofiicer) बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में भारत के पहले डायरेक्ट सेल्लिंग पीएचडी होल्डर डॉ. कमलकांत विशिष्ठ, YTM के फाउंडर और सीईओ श्री कमल नारायण, प्रख्यात बिज़नेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर श्री राजेश अग्रवाल, नेटवर्क मार्केटिंग एंड Sales coach श्री शिव अरोड़ा, डायरेक्ट सेलिंग टुडे के प्रधान संपादक राहुल सूदन और श्री जितेश गढ़िया, डायरेक्ट सेल्लिंग नाउ और रियल आर्ट पिक्चर के फाउंडर श्री राहुल शर्मा और को-फाउंडर यामिनी शर्मा ख़ास तौर पर मौजूद रहीं।

Direct_Selling_Industry_News

Direct selling Industry latest News in Hindi

कार्यक्रम का आयोजन 5 मार्च 2024 को किया गया था। गौरतलब है कि Yashika Trading And Markating Ltd. यानी YTM कंपनी ने अपनी 8th एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में डायरेक्ट सेल्लिंग और गवर्नमेंट सेक्टर से जुड़ी प्रसिद्ध हस्तियों के अलावा हज़ारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि श्री हेम पांडेय ने डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री के अचीवर्स को सम्मानित किया।

Direct_Selling_Industry_News

इस मौके पर बात करते हुए मुख्यातिथि श्री हेम पांडेय ने कहा कि ”डायरेक्ट सेल्लिंग बिना समझे और सीखे नहीं हो सकती है। वाईटीएम के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह भारत की पहली ऐसी एकेडमी होगी, जो डायरेक्ट सेलर्स को फ्री ट्रेनिंग मुहैया करवाएगी। उन्होंने कहा कि यह एकेडमी इस इंडस्ट्री की जरूरत है। देशभर में डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री से जुड़े कई संस्थान और ट्रेनिंग सेंटर हैं, लेकिन महंगे होने की वजह से हर व्यक्ति उनकी सर्विसेज अफोर्ड नहीं कर सकता है। इसलिए के नारायण स्किल अकादमी में बेस्ट एक्सपर्ट्स की देखरेख में लोगों को ट्रेनिंग मुहैया करवाई जाएगी। इस इंडस्ट्री के एक्सपर्ट अपने अनुभव और स्किल्ज के जरिए लोगों को सिखाएंगे। जिसके बाद हर कोई डायरेक्ट सेलिंग के रूल, और इस इंडस्ट्री की बारीकियों को समझकर अपनी ग्रोथ कर पाएंगे।”

Direct_Selling_Industry_News

Direct Selling Leader news

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा ”कि भविष्य में विश्व स्तर पर डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में बड़ी ग्रोथ देखने को मिलेगी, जिसका असर भारतीय डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र पर भी पड़ेगा।”

Direct_Selling_Industry_News

उन्होंने कहा कि ”समय के साथ हर क्षेत्र में बदलाव हो रहे हैं। डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री भी बदल रही है और भविष्य में इसमें और बदलाव आएगा। इसलिए इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को अपडेट रहने की जरूरत है। इसलिए अपनी स्किल इंम्प्रूवमेंट के साथ आगे बढ़ें।”

Direct_Selling_Industry_News

इसके अलावा श्री शिव अरोड़ा ने उदारतापूर्वक जनता को अपनी अंतर्दृष्टि और ज्ञान प्रदान किया। उनकी बातचीत ने महत्वाकांक्षी उद्यमियों और नवागंतुकों के बीच उद्देश्य की भावना को प्रज्वलित किया, जिससे भविष्य के संपन्न उद्योग में सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को अपने कौशल और जुनून का उपयोग करने के लिए सशक्त बनाना था, जिससे प्रत्यक्ष बिक्री के दायरे में सभी के लिए समृद्ध भविष्य सुनिश्चित हो सके। और अवश्य ही यह कार्यक्रम भविष्य की उभरती इंडस्ट्री- डायरेक्ट सेलिंग में लोगों को नई संभावनाओं से अवगत करवाने में सफल रहा।

Network_Marketing_and_Sales_Coach_Shiv_Arora_Direct_Selling_Industry

बता दें के नारायण स्किल एकेडमी के जरिए नए उद्यमि प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन और सेलिंग स्किल्ज के साथ इस क्षेत्र की नई संभावनाओं और चुनौतियों के बारे में जान पाएंगे।

Read The Other Updates

विराट महिला उद्यमी सम्मेलन: Direct Selling से जुड़ी महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here