Home News Direct Selling Industry में Educated लोगों की कमी सबसे बड़ी चुनौती: Ved Prakash Ojha

Direct Selling Industry में Educated लोगों की कमी सबसे बड़ी चुनौती: Ved Prakash Ojha

0
Direct Selling Industry में Educated लोगों की कमी सबसे बड़ी चुनौती: Ved Prakash Ojha
Direct Selling Industry: Direct Selling Leader Sh. Ved Prakash Ojha addresses the 3rd CEDSA Conclave

Direct Selling Industry: “इस इंडस्ट्री का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि आज भी educated लोग इस सेक्टर में आने से हिचकिचाते हैं।” ये शब्द Direct Selling Leader Sh. Ved Prakash Ojha ने कहे। इस दौरान वह Shoolini University में आयोजित तीसरे CEDSA Conclave को सम्बोधित कर रहे थे। बता दें इस कार्यकम में दुनियाभर के टॉप डायरेक्ट सेलिंग लीडर्स ने हिस्सा लिया और विभिन्न पैनल डिस्कशन के माध्यम से अपने विचार साझा किए।

Direct Selling Industry: Direct Selling Leader Sh. Ved Prakash Ojha addresses the 3rd CEDSA Conclave

Direct Selling Industry

इस दौरान बात करते हुए Sh. Ved Prakash Ojha ने direct selling industry के key aspects के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पैसे तो हर कोई कमाता है, लेकिन डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो न सिर्फ हमें, बल्कि हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों को भी financial security और passive income प्रदान कर सकता है।

Direct Selling Industry: Direct Selling Leader Sh. Ved Prakash Ojha addresses the 3rd CEDSA Conclave

Educated लोगों की इंडस्ट्री से हिचकिचाहट

उन्होंने कहा कि direct selling इंडस्ट्री उन लोगों के लिए है, जो एक broad vision और long-term planning के साथ कुछ बड़ा करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इस इंडस्ट्री में education का बहुत महत्वपूर्ण रोल है, और यह अफसोसजनक है कि आज educated लोग इस सेक्टर में आना ही नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि आज युवाओं का इस इंडस्ट्री में आना डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव है।

Direct Selling Industry: Direct Selling Leader Sh. Ved Prakash Ojha addresses the 3rd CEDSA Conclave

Rules और Ethics के साथ करें बिज़नेस

श्री ओझा ने कहा कि समय के साथ जैसे जैसे यह इंडस्ट्री ग्रो कर रही है, आज अधिकतर direct selling कंपनियां अपनी strength पर focus कर रही हैं, वो दूसरे डायरेक्ट सेलर्स या अपने competitors को criticize नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि एथिकल कंपनियां अपनी बात करती हैं, वो अपने साथ जुड़ने वाले लोगों को बताती हैं कि डायरेक्ट सेलिंग से time और financial freedom कैसे हासिल की जा सकती है, और यह सब rules और ethics के साथ किया जाता है।

Direct Selling Industry: Direct Selling Leader Sh. Ved Prakash Ojha addresses the 3rd CEDSA Conclave

In contrast, कुछ कंपनियां झूठे वादे करती हैं, जिससे लोगों का इस इंडस्ट्री पर विश्वास कम हो रहा है। श्री ओझा ने कहा कि आजकल हर 6-6 महीने में नई कंपनियां खुल रही हैं, क्योंकि इस सेक्टर में सख्त कानून की कमी है। उन्होंने कहा कि federation is working towards better regulations, लेकिन फिर भी there is still a need for more stringent laws.

Challenges को दूर करने का तरीका

उन्होंने सभी top direct selling leaders से अपील की कि अगर हम मिलकर काम करें, तो हम गलत कंपनियों को रोक सकते हैं और इंडस्ट्री की credibility को बनाए रख सकते हैं। विदेशी कंपनियों से सीखते हुए, अगर पूरी डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री एकजुट हो जाए, तो यह challenges अपने आप सुलझ जाएंगे।

Direct Selling Industry News In Hindi

“Direct Selling Industry: रातों रात अमीर बनने का बिजनेस नहीं”: Sunil Sharma

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here