Direct Selling Latest News: Shoolini University में हाल ही में तीसरे CEDSA Conclave का आयोजन हुआ, जिसमें Mr. Harshvardhan Jain, Mr. Mohd. Zakir Hussain, और Prof. KN Vasu-Palia को Golden Rudraksha Award से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें direct selling industry में उनके योगदान और उपलब्धियों के लिए दिया गया है। इस award के साथ उन्हें campus में स्थापित प्रतिष्ठित Rudraksha की माला भी प्रदान की गई।
Golden Rudraksha Award का इतिहास
इस award का इतिहास Bharat Ratna और भारत के ‘Missile Man’ Dr. APJ Abdul Kalam ji से जुड़ा है, जब उन्होंने Shoolini University का दौरा किया था और university campus में Rudraksha का पेड़ लगाया था। इसी के सम्मान में university द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले अचीवर्स के लिए Golden Rudraksha Award शुरू किया गया था।
गौरतलब है कि Centre of Excellence for Direct Selling in Academics (CEDSA) ने Shoolini University (Solan) के सहयोग से 11-12 जुलाई को तीसरे CEDSA Direct Selling Conclave का भव्य आयोजन किया, जिसमें देश भर के प्रमुख direct sellers, company owners, और stakeholders ने हिस्सा लिया और विभिन्न panel चर्चाओं के जरिए direct selling के भविष्य, इस क्षेत्र की चुनौतियों और समाधान के बारे में बातचीत की।
Direct Selling Now (DSN) की ओर से हम सभी अवार्ड विनर्स को बधाई देते हैं तथा उनके प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करते हैं।
Direct Selling News In Hindi
Direct Selling News: तीसरे CEDSA डायरेक्ट सेलिंग कॉन्क्लेव का शूलिनी विवि में सफल आयोजन