Monday, December 30, 2024
spot_img
HomeNewsUCY 3.0 का नवंबर में होगा आग़ाज़ .....

UCY 3.0 का नवंबर में होगा आग़ाज़ …..

UCY 3.0 NEWS

Unlease The Champion In You 3.0 दिल्ली में नवंबर को होना तय हुआ है।  इस मोहत्सव में कई सारे देशो के इंस्पायरिंग लीडर्स के साथ साथ भारत के भी कई सारे लीडर्स शामिल होंगे।UCY 3.0 के  ऑर्गनाइज़र मिस्टर दीपक बजाज ने उम्मीद जताई की इस बार भी वो कई जीवन बदलने में कामयाब रहेंगे। UCY 2.0 की अपार सफलता के बाद UCY 3.0 का आगाज़ बहुत जल्द दिल्ली में होने वाला है। ये नवंबर महीने  2022 में किया जायेगा। UCY 3.0 के ऑर्गनाइज़र श्री दीपक बजाज ने इसकी घोषणा की। UCY 2.0 मार्च में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सम्पन किया गया गया था। जिसमे भारत के साथ साथ 10 अन्य वर्ल्ड क्लास ट्रेनर शामिल हुए थे, जिसमे जीवन और बिज़नेस को कैसे ट्रांसफॉर्म किया जाये उस बारे में बताया गया था। दीपक बजाज ने कहा UCY यानि Unlease The Champion In You 3.0 और ज़्यादा एनर्जी लेकर आएगा। नवम्बर में होने वालाUCY 3.0 कई मायनो में बेहद ख़ास और भव्य है। तीन दिन के इस इवेंट में एक्टिविटी बेस ट्रेनिंग करवाने की तैयारी की गयी हैं। इसमें प्रतिभागियों के mindset, skillset, toolset, capabilities techniques , leadership से लेकर कई तरह ट्रांसफॉर्मेशन पर काम किया जायेगा, इन तीन दिनों के event में पहले दिन पर्सनल ट्रांसफॉर्मेशन, दूसरे दिन बिज़नेस ट्रांसफॉर्मेशन और तीसरे दिन टीम मैनेजमेंट और लीडरशिप मास्टरी के बारे में सिखाय जायेगा। कई बुक्स के राइटर और पॉपुलर मोटिवेशनल स्पीकर मिस्टर दीपक बजाज ने कहा की वो इस बार भी प्रतिभागियों को इतनी बढ़िया ट्रेनिंग देंगे की वो खुद कहेंगे की उनका जीवन UCY ने बदल दिया। USA ,यूरोप जैसे कई देशो से ट्रेनिंग प्राप्त मिस्टर दीपक बजाज ने इस इवेंट को बेहतरीन तरीके से डिज़ाइन किया है। इस इवेंट के ऑर्गनाइज़र मिस्टर दीपक बजाज का मानना है कि शुरुआत होनी बहुत जरुरी है। इंडस्ट्री के सभी अपकमिंग लीडर्स को इस ट्रेनिंग का इंतज़ार है। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इवेंट की सफलता कैसे नए मानकों को छूती है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments