Home News FDSA Membership: डेढ़ साल से कम समय में अब इस कंपनी ने हासिल की FDSA मेम्बरशिप

FDSA Membership: डेढ़ साल से कम समय में अब इस कंपनी ने हासिल की FDSA मेम्बरशिप

0
FDSA Membership: डेढ़ साल से कम समय में अब इस कंपनी ने हासिल की FDSA मेम्बरशिप
FDSA Membership

FDSA Membership: अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग ब्रांड टर्सेल हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी शुरुआत के केवल एक साल और छह महीने में फेडरेशन ऑफ़ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (FDSA) की सदस्यता प्राप्त की है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर FDSA के प्रेसिडेंट श्री ए पी रेड्डी, श्री किशोर वर्मा, और वाईस प्रेजिडेंट श्री राजीव गुप्ता के सानिध्य में कंपनी को मेम्बरशिप मान्यता से सम्मानित किया गया।

Direct Selling Industry: FDSA Membership

गौरतलब है कि FDSA की मेम्बरशिप के लिए कंपनियों को Direct Selling Industry में नैतिकता, पारदर्शिता और अखंडता के उच्चतम मानकों की कसौटी पर खरा उतरना पड़ता है।

एफडीएसए (Federation of Direct Selling Association in India), एक प्रसिद्ध नियामक संस्था है, जो भारत में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के संचालन के लिए अनुपालन सुनिश्चित करने और अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह भारत सरकार की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन को फॉलो और प्रचार करती है।

FDSA Membership क्यों जरूरी है और इसके फायदे:

एफडीएसए सदस्यता डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री कंपनियों के लिए अत्यधिक महत्व रखती है, क्योंकि यह विश्वसनीयता, वैधता और उद्योग हितधारकों (industry stakeholders) के नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करती है। एफडीएसए के कड़े मानकों और दिशानिर्देशों के साथ तालमेल बिठाकर डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां उपभोक्ताओं और वितरकों के बीच विश्वास को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती हैं। जैसे-जैसे कंपनी नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है, एफडीएसए उन्हें इस उद्योग में सकारात्मक बदलाव और सशक्तिकरण के लिए समर्पित है। एफडीएसए के सदास्य होने से डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को प्रतिष्ठा, विश्वास, उच्च गुणवत्ता के मापदण्ड, प्रमाणिकता मिलती है, जिससे उस ब्रांड को लोगों के विश्वास का समर्थन मिलता है।

डायरेक्ट सेलिंग ताज़ा ख़बरें

FDSA Membership Direct selling Membership Companies List

Direct Selling Now (DSN), डायरेक्ट सेलिंग उद्योग को समर्पित प्रमुख समाचार चैनल, इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने पर टर्सेल हर्ब्स को हार्दिक बधाई देता है। हम उत्कृष्टता के प्रति उनके समर्पण की सराहना करते हैं और डायरेक्ट सेलिंग की गतिशील दुनिया से अधिक सफलता की कहानियां साझा करने के लिए तत्पर हैं।

network marketing news today

ईमानदारी और प्रोडक्ट क्वालिटी जरूरी: Sourav Ganguly, Former captain of Indian cricket team

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here