Home News “Direct Selling Industry: रातों रात अमीर बनने का बिजनेस नहीं”: Sunil Sharma

“Direct Selling Industry: रातों रात अमीर बनने का बिजनेस नहीं”: Sunil Sharma

0
“Direct Selling Industry: रातों रात अमीर बनने का बिजनेस नहीं”: Sunil Sharma
Direct Selling Industry: Sh. Sunil Sharma addresses the 3rd CEDSA Conclave organized at Shoolini University

Direct Selling Industry: “डायरेक्ट सेलिंग कोई रातों रात अमीर बनने का बिजनेस नहीं है। बिना हार्ड वर्क और वर्क एथिक्स के लॉन्ग टर्म सक्सेस नहीं मिल सकती।” ये शब्द Direct Selling Fame Sh. Sunil Sharma ने कहे। इस दौरान वह Shoolini University में आयोजित तीसरे CEDSA Conclave को सम्बोधित कर रहे थे। बता दें इस कार्यकम में दुनियाभर के टॉप डायरेक्ट सेलिंग लीडर्स ने हिस्सा लिया और विभिन्न पैनल डिस्कशन के माध्यम से अपने विचार साझा किए।

Direct Selling Industry: Sh. Sunil Sharma addresses the 3rd CEDSA Conclave organized at Shoolini University

कार्यक्रम में, Sh. Sunil Sharma ने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के बारे में अपने अनुभव और विचार साझा किए। Addressing the audience, Sh. Sharma ने कार्यक्रम की सफलता के लिए उपस्थित सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे पिछले 14 साल से इस इंडस्ट्री में हैं और इस दौरान कई चुनौतियों का सामना किया है।

Direct Selling Industry: Sh. Sunil Sharma addresses the 3rd CEDSA Conclave organized at Shoolini University

level playing field क्रिएट करना जरूरी

उनके अनुसार वर्तमान challenge ‘level playing field’ क्रिएट न कर पाना है। उन्होंने कहा कि जब हम दूसरी कंपनी के लीडर से मिलते हैं, तो हमारे व्यवहार से यह तय होता है कि हम इस इंडस्ट्री को किस दिशा में ले जा रहे हैं। Sh. Sharma ने बताया कि अक्सर लोग दूसरी कंपनी के डायरेक्ट सेलर्स की सराहना करने की बजाय उनकी कंपनी की आलोचना करते हैं और उन्हें अपनी कंपनी में शामिल होने का प्रस्ताव देते हैं। यह approach demoralize करती है, हमें ऐसा करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेहनत और strong work ethics के बिना हम level playing field नहीं बना सकते।

Direct Selling Industry: Sh. Sunil Sharma addresses the 3rd CEDSA Conclave organized at Shoolini University

झूठे वादे न करें

उन्होंने कहा कि जब कोई नया व्यक्ति डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के साथ जुड़ता है, तो वह बड़े सपनों और उम्मीदों के साथ आता है। लेकिन जैसे ही वह फील्ड में उतरता है, उसे कई negative thoughts और समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके लिए उन्होंने उन लोगों को जिम्मेदार ठहराया, जो गलत तरीके से इस इंडस्ट्री को प्रस्तुत करते हैं, झूठे वादे करते हैं, गलत तरीके से प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं।

Direct Sellers को मिले सही माहौल

Sh. Sharma ने जोर देकर कहा कि यह हर लीडर की जिम्मेदारी है कि वो नए लोगों के सामने सही तस्वीर रखे। उन्होंने कहा कि डायरेक्ट सेलिंग कोई रातों रात अमीर बनने का बिजनेस नहीं है। हमारी इंडस्ट्री में प्रोडक्ट सबसे महत्वपूर्ण है। अगर प्रोडक्ट में दम है, तो उसकी बिक्री बढ़ेगी और इससे पैसा आता है।

Direct Selling Industry: Sh. Sunil Sharma addresses the 3rd CEDSA Conclave organized at Shoolini University

अंत में, उन्होंने कहा कि अगर हमें डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को आगे बढ़ाना है और लंबे समय तक इस इंडस्ट्री में टिकना है, तो हमें हर डायरेक्ट सेलर को एक सही माहौल देना होगा। Otherwise, networkers हमारे साथ जुड़ेंगे और कुछ समय बाद छोड़कर चले जाएंगे।

Direct Selling Industry Latest News

FSSAI ने Direct Selling के लिए जारी की नई Guidelines; FBOs के लिए Licensing Process होगा आसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here