सामाजिक उत्तरदायित्व को केंद्र में रखते हुए व्यवसाय करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘नेटवर्क मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2025’ में इस वर्ष ‘Most Socially Responsible Network Marketing Company of the Year 2025’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार Meals On Wheels को प्रदान किया गया। यह सम्मान दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा और FDSA अध्यक्ष श्री ए. पी. रेड्डी जी के कर-कमलों द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित थे Renatus Wellness Private Limited के को-फाउंडर श्री सुमित देवनाथ जी, जिन्होंने Meals On Wheels की समाजसेवी सोच और जरूरतमंदों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।
इस मौके पर श्री सुमित देवनाथ जी ने कहा,“Meals On Wheels जैसी संस्थागत पहलकदमी यह दिखाती है कि जब व्यापार और सेवा का संतुलन बनता है, तब समाज में वास्तविक परिवर्तन संभव होता है।”
Renatus Wellness Charitable Trust की यह पहल — ‘Meals On Wheels’ — समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए एक जीवनदायिनी मुहिम बन चुकी है। इस कार्यक्रम के तहत हर दिन 150 लोगों को पोषणयुक्त और निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह केवल भोजन वितरित करने का कार्य नहीं, बल्कि एक ऐसा अभियान है जो सम्मान, करुणा और अपनापन का अनुभव कराता है।
यह पहल Renatus Wellness की व्यापक सामाजिक उत्तरदायित्व और परोपकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य केवल शारीरिक पोषण ही नहीं, बल्कि आत्मिक उत्थान और सामुदायिक सशक्तिकरण भी है।
‘For News related to Direct Selling Industry Watch First & Only News Channel of Direct Selling Industry Direct Selling Now’
https://www.facebook.com/reel/2060236784455473